प्रचार : अरविंद केजरीवाल महिलाओं और बुजुर्गों के लिए दिल्ली में जिन योजनाओं के वादे कर प्रचार कर रहे हैं
अब दिल्ली सरकार के महिला और बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने एक विज्ञापन जारी कर कहा है कि सरकार ऐसी कोई स्कीम नहीं चला रही।

अरविंद केजरीवाल महिलाओं और बुजुर्गों के लिए दिल्ली में जिन योजनाओं के वादे कर प्रचार कर रहे हैं
अरविंद केजरीवाल महिलाओं और बुजुर्गों के लिए दिल्ली में जिन योजनाओं के वादे कर प्रचार कर रहे हैं दिल्ली सरकार उनको ही फर्जी करार दे चुकी है। 12 दिसंबर को केजरीवाल ने महिलाओं को₹1000 हर महीने देने और चुनाव के बाद इस रकम को 2100 कर देने का वादा किया। दूसरी ओर 18 दिसंबर को 60 साल से ज्यादा उम्र की बुजुर्गों को निजी और सरकारी अस्पताल में मुफ्त इलाज किस संजीवनी योजना शुरू की अब दिल्ली सरकार के महिला और बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने एक विज्ञापन जारी कर कहा है कि सरकार ऐसी कोई स्कीम नहीं चला रही।
दोनों विभागों ने लोगों को आगा किया की ऐसी योजनाओं में पंजीकरण के नाम पर व्यक्तिगत जानकारी साझा ना करें। कोई व्यक्ति या राजनीतिक दल ऐसे फॉर्म भरवाए या जानकारी ले तो यह धोखाधड़ी है।
ऐसा विज्ञापन सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने जहां आम आदमी पार्टी पर हमला बोला वहीं केजरीवाल ने इसके लिए एलजी को जिम्मेदार बताया।उन्होंने कहा कि ऐसा विज्ञापन एलजी के निर्देश पर जारी होते हैं।
(Source : https://thepillar.live/aravind-kejareevaal-mahilaon-aur-bujurgon-ke-lie-dillee-mein-jin-yojanaon-ke-vaade-kar-prachaar-kar-rahe-hain/ )
