एएमयू के पैथोलॉजी विभाग द्वारा डॉक्टर्स डे पर यूजी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

नई दिल्ली : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (जेएनएमसी) के पैथोलॉजी विभाग द्वारा डॉक्टर्स डे के अवसर पर यूजी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश चैप्टर ऑफ इंडियन एसोसिएशन ऑफ पैथोलॉजिस्ट्स एंड माइक्रोबायोलॉजिस्ट्स के सहयोग में आयोजित किया गया।

इस क्विज प्रतियोगिता का समन्वयन डॉ. बुशरा सिद्दीकी द्वारा किया गया, जिनके साथ डॉ. सदफ, डॉ. उम्मे ऐमन और डॉ. सिदरा ने आयोजन में सहयोग किया। प्रतियोगिता में छात्रों का व्यक्तिगत रूप से विभिन्न पैथोलॉजी विषयों जैसे साइटोलॉजी, हिस्टोपैथोलॉजी और क्लीनिकल पैथोलॉजी पर मूल्यांकन किया गया।

एमबीबीएस 2023 बैच की सीमाब जरीन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि दिव्यांश राणा द्वितीय स्थान पर रहे। दोनों छात्र अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जेएनएमसी का प्रतिनिधित्व करेंगे।

डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में आयोजित समापन समारोह की अध्यक्षता फैकल्टी ऑफ मेडिसिन के डीन और जेएनएमसीएच के प्राचार्य एवं सीएमएस प्रो. हबीब रजा ने की। इस अवसर पर पूर्व डीन एवं प्राचार्य प्रो. वीणा महेश्वरी भी उपस्थित रहीं। दोनों वरिष्ठ चिकित्सकों ने विजेता छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए।

इससे पूर्व, विभागाध्यक्ष प्रो. महबूब हसन ने अतिथियों का स्वागत किया और डॉक्टर्स डे के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्वास्थ्य प्रणाली में पैथोलॉजिस्ट्स की अहम भूमिका को रेखांकित किया।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.