माँ हीराबेन मोदीजी की जयंती पर नमो केन्द्र महिला नेतृत्व एवं विकास पर शैक्षणिक राष्ट्रीय संगोष्ठी

माँ हीराबेन मोदीजी की जयंती पर कई सत्र का शैक्षणिक सम्मेलन, कई विश्वविद्यालय होंगे शामिल, पुस्तक विमोचन : प्रो जसीम मोहम्मद

नई दिल्ली  : नरेंद्र मोदी अध्ययन केंद्र (नमो केन्द्र) 18 जून, 2025 को नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में चार सत्र वाला एक राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है। संगोष्ठी का विषय है “महिला- नेतृत्व और विकास : विकसित भारतकी दिशा में सशक्तिकरण के नए क्षितिज और चुनौतियाँ” ,संगोष्ठी आदर्श माँ हीराबेन मोदी जी की १०२ जयंती के अवसर पर आयोजित की जा रही है, जिनकी सादगी, ताकत और मूल्यों ने एक ऐसे नेता को प्रेरित किया जिसने देश को बदल दिया। यह संगोष्ठी भारत के बेहतर भविष्य को आकार देने में उनके जैसी महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका के लिए एक श्रद्धांजलि है। सेमिनार का उद्देश्य एक विकसित भारत के निर्माण की यात्रा में महिलाओं के योगदान पर विचार करना है, खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले एक दशक में।

भारत के विभिन्न हिस्सों से तीन प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों ने ज्ञान भागीदार के रूप में सेमिनार में शामिल होने पर सहमति व्यक्तकी है। ये हैं छत्तीसगढ़ बिलासपुर से गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, श्रीनगर का क्लस्टर विश्वविद्यालय और इम्फाल मणिपुर का राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय। उनका समर्थन मूल्यवान शैक्षणिक अंतर्दृष्टि को जोड़ेगा और देश के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास के संदेश को फैलाने में मदद करेगा।

चार सत्रों के राष्ट्रीय सम्मेलन के बारे में बोलते हुए, नरेन्द्र मोदी अध्ययन केंद्र के अध्यक्ष प्रो. जसीम मोहम्मद ने कहा, “यह सेमिनार आदर्श माँ हीराबेन मोदीजी की शक्ति और हर उस महिला को श्रद्धांजलि है जो चुपचाप हमारे देश की प्रगति का समर्थन और नेतृत्व करती है।” उन्होंने यह भी कहा, “जब महिलाएं नेतृत्व करती हैं, तो देश आगे बढ़ता है। महिला सशक्तिकरण केवल एक सामाजिक कारण नहीं है; यह भारत के भविष्य की नींव है।”

 

प्रो जसीम मोहम्मद ने कहा कि, परम आराध्या माँ हीराबेन मोदी जी, जिनका जीवन और मूल्य अनगिनत भारतीयों के लिए शक्ति, त्याग और प्रेरणा का प्रतीक रहे हैं, की पावन जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही है। इस क्रम में  राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की गतिशील भूमिका और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत के विजन पर चर्चा और विचार-विमर्श किया जाएगा।

संगोष्ठी के बारे में बताते हुए, डॉक्टर दौलत राम शर्मा  ने बताया कि हम 2023 से माँ हीराबेन मोदीजी की जयंती मनाते आ रहे हैं, पिछले संगोष्ठी में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल मुख्य अतिथि थे और डॉक्टर किरण बेदी जी मुख्यवक्ता के रूप में, डॉक्टर जावेद रहमानी ने बताया कि, संगोष्ठी कई सत्र का होगा, शिक्षक, समाजसेवी एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता जी को संस्था की ओर आमंत्रित किया गया है।

न्यास की सचिव श्रीमती निकहत परवीन ने बताया कि, संगोष्ठी में पुस्तक एवं स्मारिका, शॉर्ट फिल्म का विमोचन किया जाएगा। छात्र-छात्राओं की भागीदारी होगी। दिन भर का ये कार्यक्रम माँ हीराबेन मोदीजी को पूर्णरूप से समर्पित होगा। 

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.