एएमयू के विमेंस कॉलेज में गर्ल्स समर कोचिंग कैंप-2025 का शुभारंभ

नई दिल्ली  :  अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विमेंस कॉलेज में बास्केटबॉल और वॉलीबॉल के लिए और अब्दुल्ला हॉल मैदान में क्रिकेट के लिए बहुप्रतीक्षित गल्र्स समर कोचिंग कैंप का शुभारंभ गत दिवस संयुक्त उद्घाटन समारोह के साथ हुआ।

विमेंस कॉलेज के प्राचार्या प्रो. मसूद अनवर अलवी ने उद्घाटन भाषण देते हुए छात्राओं को इस सुनहरे अवसर का भरपूर लाभ उठाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि खेल केवल शारीरिक गतिविधियाँ नहीं हैं, बल्कि ये टीम भावना, सहनशीलता और सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।

अब्दुल्ला हॉल की प्रोवोस्ट डॉ. शीबा जिलानी ने प्रतिभागियों का स्वागत किया और खेलों के माध्यम से अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता के विकास पर बल दिया।

इस समर कैम्प में बास्केटबॉल में 80, क्रिकेट में 70, और वॉलीबॉल में 65 छात्राएँ शामिल हो रही है। 23 जून तक चलने वाला यह कार्यक्रम तकनीकी कौशल, रणनीतिक समझ और शारीरिक फिटनेस को बेहतर बनाने हेतु संरचित कोचिंग सत्र प्रदान करेगा। ये सत्र अनुभवी कोचों की निगरानी में व्यक्तिगत एवं टीम दोनों स्तरों पर विकास सुनिश्चित करेंगे।

समारोह का समापन डॉ. नाजिया खान और मेहविश खान द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने प्रतिभागियों को कैंप की रूपरेखा, दैनिक कार्यक्रम, जिम्मेदारियों और अपेक्षाओं की जानकारी दी। उनके उत्साहपूर्ण विवरण ने आगामी दिनों की स्पष्ट दिशा तय की।

युसरा ने किरत का पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन आफरीन नईम और अनमता कासिम ने किया।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.