एएमयू की मैनेजमेंट फैकल्टी में आयोजित वार्षिक प्रबंधन महोत्सव असास 2025 का समापन
नई दिल्ली : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च संकाय (एफएमएसआर) के व्यवसाय प्रबंधन विभाग द्वारा वार्षिक प्रबंधन महोत्सव ‘असास 2025’ का आयोजन किया गया। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में शैक्षणिक, सांस्कृतिक और प्रबंधन से जुड़ी गतिविधियों का सुंदर समावेश देखने को मिला, जिसमें एएमयू के साथ-साथ बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, जामिया मिलिया इस्लामिया, उस्मानिया विश्वविद्यालय, इंटीग्रल विश्वविद्यालय, जीएलए विश्वविद्यालय और अल-बरकात इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज जैसे संस्थानों के छात्रों ने भाग लिया।
उद्घाटन समारोह में प्रो. मोहम्मद हबीब रजा (डीन, फैकल्टी ऑफ मेडिसिन और प्राचार्य, जेएनएमसी) मुख्य अतिथि के रूप में तथा प्रो. मोइनुद्दीन (बायोकैमिस्ट्री विभाग और कार्यकारी परिषद सदस्य) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
प्रो. हबीब रजा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्रों को अकादमिक दिनचर्या से आवश्यक विश्राम प्रदान करते हैं, तनाव को कम करते हैं और उन्हें अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करने का मंच देते हैं, जिससे वे अंतर-विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं के लिए स्वयं को तैयार कर सकते हैं।
प्रो. मोइनुद्दीन ने कहा कि प्रबंधन शिक्षा नेतृत्व, संगठनात्मक क्षमता और अनुशासन का विकास करती है। उन्होंने छात्रों और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह का संतुलित आयोजन अत्यंत सराहनीय है।
विभागाध्यक्ष प्रो. सलमा अहमद ने अतिथियों का स्वागत करते हुए छात्रों को सह-पाठ्यक्रमीय गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया।
असास 2025 में बिजनेस प्लान पिचिंग (पिच फ्लिक), एक्सटेम्पोर भाषण, स्वलिखित कविता पाठ, बैतबाजी, केस स्टडी विश्लेषण, स्टॉक मार्केट सिमुलेशन, खजाना खोज प्रतियोगिता, क्विज, गायन प्रतियोगिता और कई अन्य प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गईं।
अरहमुल्लाह खान एवं उनकी टीम, जिसमें तकी इमाम और हार्दिक सिंह शामिल थे, द्वारा प्रस्तुत संगीतमय प्रस्तुति ने महोत्सव में रंग भर दिया।
प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन प्रतिष्ठित आंतरिक और बाह्य निर्णायक मंडल द्वारा किया गया। बाह्य निर्णायकों में शिक्षा विभाग की अध्यक्ष प्रो. नकहत नसरीन, अंग्रेजी विभाग की प्रो. आयशा मुनीरा रशीद और प्रो. राशिद नेहाल, सामरिक और सुरक्षा अध्ययन विभाग के प्रो. आफताब आलम, वास्तुकला विभाग की अध्यक्ष प्रो. शार्मिन खान, म्यूजियोलॉजी विभाग के डॉ. दानिश महमूद, विधि विभाग के डॉ. मोहम्मद नासिर, वास्तुकला विभाग की सदफ फरीदी तथा फराज फारूक शामिल थे। आंतरिक निर्णायकों में व्यवसाय प्रबंधन विभाग के प्रो. वलीद अहमद अंसारी, प्रो. मोहम्मद नवेद खान, प्रो. फायजा तबस्सुम आजमी, डॉ. असद रहमान और डॉ. अहमद फराज खान शामिल रहे।
समापन सत्र में एएमयू के प्रॉक्टर प्रो. मोहम्मद वसीम अली मुख्य अतिथि और डिप्टी प्रॉक्टर प्रो. सैयद अली नवाज जैदी मानद अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
प्रो. वसीम अली ने कार्यक्रम के व्यावसायिक संचालन की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्र आत्मविश्वासी और सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर होते हैं।
प्रो. सैयद अली नवाज जैदी ने आयोजन समिति के व्यवस्थित प्रयासों की प्रशंसा की और छात्रों के लिए सकारात्मक एवं प्रतिस्पर्धी वातावरण सृजित करने हेतु विभाग की सराहना की।
असास 2025 के फैकल्टी समन्वयकों में डॉ. आसिफ अली सईद, डॉ. आसिफ अख्तर, डॉ. जरीन हुसैन फारूक और डॉ. मोहम्मद आजमी खान शामिल रहे।
सैयद मोहम्मद अकरम (एमबीए-एचए, अंतिम वर्ष) ने छात्र समन्वयक की भूमिका निभाई।
समापन सत्र का संचालन फातिमा हसन (एमबीए प्रथम वर्ष) ने किया तथा डॉ. जरीन हुसैन फारूक ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।