केन्द्रीय मंत्री श्री बी.एल. वर्मा ने आज बदायूं में सफाई कर्मियों के सम्मान में ‘नमस्ते योजना’ पर केन्द्रित विशेष कार्यक्रम की अध्यक्षता की

नई दिल्ली :  केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के माध्यम से ‘मशीनीकृत स्वच्छता इकोसिस्टम हेतु राष्ट्रीय कार्य योजना (नमस्ते)’ पर केन्द्रित एक विशेष कार्यक्रम 5 मई, 2025 को उत्तर प्रदेश के बदायूं स्थित डीआईईटी सभागार में आयोजित किया गया। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री बी.एल. वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में भाग लिया और सफाई कर्मियों को सम्मानित किया।

मस्ते कार्यक्रम का उद्देश्य सफाई कार्य में संलग्न कर्मियों को सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है, ताकि वे सुरक्षित, सम्मानजनक और टिकाऊ आजीविका हासिल करने में समर्थ हो सकें।

इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए, मंत्री महोदय ने कहा कि यह केवल एक सरकारी योजना मात्र नहीं है, बल्कि समाज में सबसे अधिक मेहनत करने वाले लोगों के जीवन में वास्तविक परिवर्तन लाने का एक संकल्प है। उन्होंने इस लोक-संवेदनशील कार्यक्रम में भाग लेने और इस सामाजिक परिवर्तन का हिस्सा बनने के लिए सामाजिक संगठनों एवं आम नागरिकों की सराहना की।

इस कार्यक्रम की निम्नलिखित मुख्य विशेषताएं थीं:

  • सीवर तथा सेप्टिक टैंक कर्मियों (एसएसडब्ल्यू) को पीपीई किट एवं आयुष्मान कार्ड का वितरण।
  • लाभार्थियों को सिलाई मशीनों का वितरण।
  • डीआईईटी के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने सफाई कर्मियों के सम्मान में आकर्षक रंगोली बनाई।

अब तक देशभर में 73,768 सीवर तथा सेप्टिक टैंक कर्मियों (एसएसडब्ल्यू) की प्रोफाइलिंग की जा चुकी है। इनमें से 45,871 को पीपीई किट, 354 को सुरक्षा उपकरण और 27,103 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड दिए जा चुके हैं।

बदायूं और शाहजहांपुर जिलों में कुल 324 एसएसडब्ल्यू की प्रोफाइलिंग पूरी कर ली गई है और इस कार्यक्रम के दौरान उन्हें पीपीई किट एवं आयुष्मान कार्ड प्रदान किए गए। शाहजहांपुर के कुछ लाभार्थियों को स्वरोजगार के लिए सिलाई मशीनें भी वितरित की गईं।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.