एएमयू में ‘स्पेक्ट्रम 2025’ का समापन समारोह आयोजित
नई दिल्ली : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिस (जनरल) द्वारा आयोजित कॉरपोरेट मीट ‘स्पेक्ट्रम 2025’ का सफल समापन प्रशासनिक ब्लॉक के सम्मेलन कक्ष में आयोजित समापन समारोह के साथ हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि रजिस्ट्रार मोहम्मद इमरान आईपीएस ने सर्टीफिकेट वितरित किये।
रजिस्ट्रार मोहम्मद इमरान (आईपीएस) ने आयोजन टीम और स्वयंसेवकों की सहयोगात्मक भावना की सराहना की। उन्होंने छात्रों से नवाचार, निरंतर सीखने और सॉफ्ट स्किल्स के विकास पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया, ताकि वे अपने करियर को स्पष्ट उद्देश्य के साथ प्रभावी ढंग से दिशा दे सकें।
कार्यक्रम की शुरुआत एमबीए प्रथम वर्ष की छात्रा आरफ़ा तनवीर के स्वागत भाषण से हुई। इसके पश्चात डॉ. पल्लव विष्णु ने कॉरपोरेट मीट की प्रमुख गतिविधियों, विविध प्रतिभागिता और समग्र उपलब्धियों पर आधारित एक विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर संयोजक टीपीओ साद हमीद, आयोजक सचिवों, छात्र स्वयंसेवकों और समन्वयकों को इमरान द्वारा उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।
प्रतिभागी रमशा फातिमा (बीए) और अब्दुल अहद रऊफ़ (एमबीए) ने आयोजन को लेकर अपने विचार साझा किए और बताया कि यह मंच छात्रों के व्यावसायिक सशक्तिकरण और करियर अवलोकन में अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुआ।
समापन पर एमएचआरएम की छात्रा सफ़ूरा जहांगीर ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।