एएमयू एबीके हाई स्कूल के छात्र ने राष्ट्रीय एएफएस इनोवेटर्स 2025 एक्सचेंज प्रोग्राम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया

नई दिल्ली : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) एबीके हाई स्कूल के कक्षा 10 के छात्र दानियाल अली ने प्रतिष्ठित एएफएस इनोवेटर्स 2025 एक्सचेंज प्रोग्राम को सफलतापूर्वक पूरा कर स्कूल और शहर का नाम रोशन किया है। यह छह सप्ताह का पूर्णतः वित्तपोषित अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम एएफएस इंडिया द्वारा ब्रिटिश पेट्रोलियम (बीपी) के सहयोग से आयोजित किया गया था।
दानियाल को देशभर के हजारों उम्मीदवारों में से शीर्ष 50 छात्रों में चयनित किया गया। उन्होंने कार्यक्रम के पहले पांच सप्ताह वर्चुअल सत्रों में भाग लिया, जिनमें एसटीईएम, सतत विकास, नेतृत्व, लैंगिक समानता और अंतर-सांस्कृतिक समझ जैसे वैश्विक विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का समापन 17 से 24 जून तक पुणे की फ्लेम यूनिवर्सिटी और कोल्हापुर के संजय घोडावत इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित एक सप्ताह की आवासीय कार्यशाला में हुआ।
यह भी पढ़ें
एएमयू एबीके हाई स्कूल का प्रतिनिधित्व करते हुए दानियाल ने ‘कल्चरल नाइट’ के दौरान स्थानीय परंपराओं को प्रस्तुत कर देशभर से आए प्रतिभागियों पर गहरी छाप छोड़ी।
कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण “सस्टेनेबल अर्बन इनोवेशन” पर आधारित ग्रुप कैपस्टोन प्रोजेक्ट था, जिसे सभी टीमों में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। इस प्रोजेक्ट को बीपी इंडिया ने भविष्य के विकास के लिए अनुमोदित किया है, और दानियाल की टीम को बीपी के कॉर्पोरेट मुख्यालय, मुंबई में अपने समाधान को प्रस्तुत करने का अवसर मिला, जिससे उन्हें व्यावसायिक नवाचार मंचों का मूल्यवान अनुभव प्राप्त हुआ।
अपने अनुभव को साझा करते हुए दानियाल ने अपने मार्गदर्शकों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि इस कार्यक्रम ने उनके शैक्षणिक दृष्टिकोण को व्यापक बनाया और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की उनकी प्रतिबद्धता को मजबूत किया।
एएमयू एबीके हाई स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. समीना ने दानियाल को बधाई देते हुए कहा कि हमें दानियाल पर गर्व है। उनके माता-पिता, शिक्षकों और मार्गदर्शकों का समर्पण भी सराहनीय है। हम विशेष रूप से इब्न सिना अकादमी और उन सभी मेंटर्स के आभारी हैं जिन्होंने उनके मार्गदर्शन में योगदान दिया। हमारा विद्यालय ऐसे अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है जो वैश्विक नागरिकता, उत्कृष्टता और आजीवन सीखने को बढ़ावा दें।