एएमयू के प्रौढ़ शिक्षा केंद्र में ‘महिला सशक्तिकरण’ पर प्रो. मूसवी का व्याख्यान

नई दिल्ली :  अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रौढ़ शिक्षा एवं सतत विस्तार केन्द्र (सीसीएईई) द्वारा ‘महिला सशक्तिकरण’ विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह व्याख्यान एएमयू के एडवांस्ड सेंटर फॉर वीमेन स्टडीज की निदेशक, प्रोफेसर अजरा मूसवी ने प्रस्तुत किया।

अपने संबोधन में प्रो. मूसवी ने कहा कि शिक्षा, प्रशिक्षण, जागरूकता और आर्थिक आत्मनिर्भरता महिला सशक्तिकरण की मूलभूत आवश्यकताएं हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन बुनियादी तत्वों के बिना महिलाओं को सशक्त बनाने के प्रयास सार्थक नहीं हो सकते।

उन्होंने आर्थिक सशक्तिकरण की महत्ता पर भी प्रकाश डाला, जिससे महिलाएं संसाधनों, संपत्तियों और आय पर नियंत्रण प्राप्त कर सकती हैं, और यह समाज तथा राजनीति में हाशिये पर रखे गए लिंगों के प्रति दृष्टिकोण में परिवर्तन ला सकता है। प्रो. मूसवी ने संयुक्त राष्ट्र के कन्वेंशन ऑन दी एलिमिनेशन ऑफ आल फॉर्म्स ऑफ डिस्क्रिमिनेशन अगेंस्ट वीमेन का उल्लेख करते हुए कार्यस्थल पर महिलाओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न और हिंसा से सुरक्षा हेतु ठोस उपायों की आवश्यकता पर बल दिया।

व्याख्यान के बाद, केंद्र द्वारा संचालित टेक्सटाइल डिजाइनिंग और ड्रेस डिजाइनिंग पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाले प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम के अंत में सीसीएईई की निदेशक, डॉ. शमीम अख्तर ने धन्यवाद ज्ञापित किया और प्रतिभागियों व शिक्षकों के सहयोग की सराहना की।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.