एएमयू लॉ सोसाइटी का समापन समारोह पारंपरिक गरिमा के साथ संपन्न

नई दिल्ली : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के विधि संकाय द्वारा छात्र संगठन लॉ सोसाइटी के सत्र 2024-25 के समापन समारोह का आयोजन मूट कोर्ट हॉल में पारंपरिक गरिमा के साथ किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि, प्रो. रफीउद्दीन (डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर) ने एएमयू की गौरवशाली विरासत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विश्वविद्यालय का विधि संकाय राष्ट्रीय विमर्श को आकार देने में किस प्रकार महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे संस्थान की परंपराओं और मूल्यों को बनाए रखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किए जा रहे शैक्षिक और व्यावसायिक अवसरों का भरपूर लाभ उठाएं। अपने संबोधन के अंत में उन्होंने आयोजन का हिस्सा बनने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
विधि संकाय के डीन और लॉ सोसाइटी के पदेन अध्यक्ष प्रो. एम. ज़ैड.एम. नोमानी ने अतिथियों का स्वागत किया और लॉ सोसाइटी के पदाधिकारियों को सफल सत्र के लिए बधाई दी।
लॉ सोसाइटी के प्रभारी प्रो. हशमत अली खान ने अंतिम वर्ष के छात्रों को विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित पूर्व छात्र के रूप में अपनी ज़िम्मेदारी निभाने की सलाह दी। डॉ. सैयद मोहम्मद यावर, अतिरिक्त प्रभारी, ने लॉ सोसाइटी की विभिन्न उपलब्धियों का उल्लेख किया, जिनमें नेशनल मूट कोर्ट प्रतियोगिता, शैक्षणिक सेमिनार और हाल में किया गया शैक्षणिक जेल भ्रमण प्रमुख हैं।
लॉ सोसाइटी के उपाध्यक्ष मोहम्मद हारिस ने भी उपस्थितजनों को संबोधित किया।
समारोह के दौरान मुख्य अतिथि, फैकल्टी कोऑर्डिनेटर्स और विभिन्न कमेटियों के अध्यक्षों को पारंपरिक रूप से सम्मानित किया गया, जिनमें प्रो. इशरत हुसैन (मूट कोर्ट सोसाइटी), प्रो. सैयद अली नवाज़ ज़ैदी (विवाद एवं चर्चा प्रकोष्ठ) और डॉ. तबस्सुम चौधरी (संपादकीय बोर्ड) शामिल थे।
मुख्य अतिथि प्रो. रफीउद्दीन ने लॉ सोसाइटी के सचिव हम्माद खान, संयुक्त सचिवों और अन्य सभी छात्र पदाधिकारियों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम का समापन हम्माद खान धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
