एएमयू में मनाया गया विश्व तंबाकू निषेध दिवसः

नई दिल्ली : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अहमदी स्कूल फॉर द विजुअली चैलेंज्ड ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस को संकल्प और उद्देश्य के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से शपथ ली और इस वर्ष की थीम ‘ब्राइट प्रोडक्ट्सः तंबाकू और निकोटीन उत्पादों के प्रचार में उद्योग के हथकंडों को उजागर करना’ के प्रति अपना समर्थन दोहराया। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं सहित कमजोर वर्गों को निशाना बनाने के लिए तंबाकू उद्योग द्वारा अपनाई जा रही भ्रामक रणनीतियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
विद्यालय की प्राचार्या डॉ. नायला राशिद ने धूम्रपान और तंबाकू सेवन से जुड़ी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे सभी प्रकार के तंबाकू सेवन से दूर रहें, ताकि न केवल स्वयं की सेहत बल्कि पर्यावरण भी सुरक्षित रह सके। उन्होंने कहा, कि हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम अपने समुदाय को तंबाकू के ज़हरीले प्रभाव से बचाएं।
कार्यक्रम का संचालन इरम फातिमा ने किया।
