केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का किसान भाई-बहनों से लिए संदेश

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को वाराणसी से 20वीं किस्त जारी करेंगे

नई दिल्ली  :  केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्यणा और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 2 अगस्त को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी करने के कार्यक्रम को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक की साथ ही वीडियो संदेश जारी करते हुए किसान भाई-बहनों से कार्यक्रम से जुड़ने का आह्वान भी किया।

वीडियो संदेश के माध्यम से केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि “प्रिय! किसान भाइयों और बहनों, आप सबको प्रणाम। खरीफ की फसल अच्छी होगी। लेकिन इस बीच एक और अच्छी खबर है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी 2 अगस्त को ठीक 11 बजे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि आपके खाते में डालने वाले हैं। इस अवसर पर वह आपसे जुड़कर बात भी करेंगे। इसलिए आप सबसे मेरी प्रार्थना है कि 2 अगस्त ठीक 11 बजे आप प्रधानमंत्री जी के किसी न किसी कार्यक्रम से जरूर जुड़िए। कार्यक्रम आपके गांव में भी होगा, सभी कृषि विज्ञान केंद्रों पर होगा, आईसीआर के संस्थानों में होगा, एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज में होगा, मंडियों में होगा, पैक्स के मुख्यालयों में होगा। आप पता कर लीजिए कि निकटतम कार्यक्रम आपका कहां है और उस कार्यक्रम में जरूर जुड़िए, प्रधानमंत्री जी को सुनिए। मैं तो कार्यक्रम में जा ही रहा हूं, आप भी जरूर जाए। धन्यवाद।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.