केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने भारतीय सेना के साथ एकजुटता में ‘राष्ट्र प्रथम’ अभियान के अंतर्गत एएमयू छात्रों की रैली की सराहना की

नई दिल्ली  : भारत सरकार के शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (अमुवि) द्वारा कल निकाली गई ‘राष्ट्र प्रथम’ अभियान की रैली की सराहना की है, जिसका उद्देश्य पाकिस्तान की नापाक हरकत के जवाब में “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा की गई कार्रवाई के प्रति एकजुटता व्यक्त करना था।
श्री प्रधान ने आज अपने एक्स प्रोफाइल पर एएमयू छात्रों द्वारा देश की संप्रभुता और शांति की रक्षा में लगे वीर सैनिकों के प्रति दिखाई गई स्पष्ट और मजबूत एकजुटता की सराहना की। एएमयू की भागीदारी की प्रशंसा करते हुए श्री प्रधान ने लिखा, ‘राष्ट्रप्रथम’ की भावना को आगे बढ़ाते हुए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने जो समर्थन भारतीय सेना को दिया है, वो पूरे देश के लिए प्रेरणा है। यही भावना हर गली, हर मोहल्ले, हर स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में होनी चाहिए। मैं देश के सभी केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालयों, स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों से अपील करता हूँ कि इस राष्ट्रीय एकजुटता के समय में एक साथ आकर न सिर्फ़ अपने इलाकों में जागरूकता फैलाएं, बल्कि अपने-अपने स्तर पर सुरक्षाबलों के समर्थन में कार्यक्रम, जनजागरूकता अभियान और संवाद भी आयोजित करें। आइए, ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना के साथ अपने देश, अपनी सेना और अपने तिरंगे के लिए एकजुट हों।”
एएमयू की कुलपति प्रो. नईमा ख़ातून ने कहा कि “एएमयू हमेशा से राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण स्तंभ रहा है और ‘राष्ट्र प्रथम’ अभियान ने हमें अपने देश के प्रति प्रतिबद्धता दिखाने का एक सार्थक माध्यम प्रदान किया है। यह एएमयू समुदाय के लिए गर्व का क्षण है कि हमारे छात्रों के प्रयासों को माननीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा सराहा गया है।”
उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्र निर्माण और देश की भलाई के प्रति हमारी यह यात्रा हमेशा की तरह हमारी प्राथमिकता बनी रहेगी।
एएमयू के प्रो-वाइस चांसलर प्रो. मोहम्मद मोहसिन ख़ान ने भी माननीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान के प्रति आभार व्यक्त किया कि उन्होंने देश की सेना के समर्थन में एएमयू छात्रों द्वारा निकाली गई समर्पित रैली की सराहना की।
जनसंपर्क कार्यालय की प्रभारी सदस्य प्रो. विभा शर्मा ने कहा कि “यह अभियान कुलपति प्रो. नईमा ख़ातून के सक्षम नेतृत्व के कारण सफल रहा। उनके नेतृत्व में एएमयू देश को गौरवान्वित करने और उन्नत बनाने के लिए इसी तरह उपलब्धियां हासिल करता रहेगा।”
You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.