एसटीएस स्कूल की टेबल टेनिस टीम ने इंटर-हॉल टूर्नामेंट 2025 में दर्ज की शानदार जीत

नई दिल्ली : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के एसटीएस स्कूल की टेबल टेनिस टीम ने विश्वविद्यालय के जिमखाना क्लब द्वारा आयोजित इंटर-हॉल टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है।
ओपन सिंगल्स श्रेणी में आदित्य सिंह ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए एनआरएससी, एएमयू के खिलाड़ी को कड़े मुकाबले में 3-2 से हराया। टीम इवेंट के फाइनल में भी एसटीएस स्कूल की टीम ने सर शाह सुलेमान हॉल को 3-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम में आदित्य सिंह, मोहम्मद मुबाश्शिर खान, सचिन कुमार, वंश कुमार और अबानुल्लाह खान शामिल थे।
स्कूल के प्राचार्य फैसल नफीस ने खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए उनकी अनुशासन, टीमवर्क और खेल भावना की प्रशंसा की। उन्होंने इस जीत को स्कूल के लिए गर्व का क्षण बताया और विद्यार्थियों को इसी तरह उत्कृष्टता की ओर अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने खेल शिक्षकों मोहम्मद अदनान खान और मोहम्मद आसिम के टीम को मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण देने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की।
