एएमयू के सात एनसीसी कैडेट्स ने कैटसी-42 कैंप में गोल्ड मेडल हासिल किये

नई दिल्ली : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की 1/8 और 2/8 कंपनी के सात एनसीसी कैडेट्स ने मंगलायतन विश्वविद्यालय, बेसवां में आयोजित कैटसी-42 कैंप (कैटसी-42) में शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में शीर्ष स्थान प्राप्त किए। यह कैंप 8 यूपी बटालियन एनसीसी, अलीगढ़ द्वारा आयोजित किया गया था।
कैडेट यूओ दीपक कुमार को कैंप सीनियर के रूप में उत्कृष्ट नेतृत्व के लिए गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। सार्जेंट मोहम्मद आमिर हुसैन को सांस्कृतिक कार्यक्रम में, सार्जेंट आर्यन अंसारी को गायन प्रतियोगिता में, और सार्जेंट इब्शार अली को फ्लैग एरिया में शानदार प्रदर्शन के लिए गोल्ड मेडल मिला। टग ऑफ वॉर प्रतियोगिता में सार्जेंट ओवैस खान, सार्जेंट दीपांशु और सार्जेंट युवराज मान राणा ने संयुक्त रूप से गोल्ड मेडल प्राप्त किये।
कैंप के दौरान कैडेट्स को कैंप कमांडेंट कर्नल अजय लुंबा, कमांडिंग ऑफिसर, 8 यूपी बटालियन एनसीसी का निरंतर मार्गदर्शन मिला। एएमयू में एनसीसी यूनिट द्वारा इन विजयी कैडेट्स को कैप्टन फारूक अहमद डार (कंपनी कमांडर, 1/8 कंपनी) और कैप्टन नजफ अली खान (कंपनी कमांडर, 2/8 कंपनी) द्वारा सम्मानित किया गया।
