प्रधानमंत्री ने केरल के पूर्व मुख्यमंत्री श्री वी.एस. अच्युतानंदन के निधन पर शोक व्यक्त किया

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज केरल के पूर्व मुख्यमंत्री श्री वी.एस. अच्युतानंदन के निधन पर शोक व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा:
“केरल के पूर्व मुख्यमंत्री श्री वी. एस. अच्युतानंदन जी के निधन से अत्यंत दुःखी हूँ। उन्होंने अपने जीवन के कई वर्ष सार्वजनिक सेवा और केरल के विकास के लिए समर्पित कर दिए। मुझे याद है कि जब हम दोनों अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्री थे, तब हमारी बातचीत होती थी। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं।”
