जामिया में एक दिवसीय हिंदी कार्यशाला-यूनिकोड प्रशिक्षण का आयोजन
नई दिल्ली : जामिया मिल्लिया इस्लामिया के राजभाषा हिंदी प्रकोष्ठ द्वारा दिनांक 30 जून, 2025 को एक दिवसीय हिंदी कार्यशाला-यूनिकोड प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में जामिया मिल्लिया इस्लामिया के स्थापना अनुभाग (नॉन-टीचिंग) द्वारा नामित किए गए 20 कर्मचारियों ने भाग लिया।
विदित हो कि राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के राजभाषा संबधी वार्षिक कार्यक्रम के अनुसार प्रत्येक कार्यालय के लिए यह ज़रूरी है कि वह प्रत्येक तिमाही में कार्यशाला का आयोजन करे। इसी को ध्यान में रखते हुए जामिया के कुलसचिव, प्रोफ़ेसर महताब आलम रिज़वी के निर्देशन में “जामिया कर्मचारियों हेतु हिंदी कार्यशाला-यूनिकोड प्रशिक्षण” का आयोजन किया गया|
इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जामिया के कर्मचारियों को सरल तरीके से हिंदी टाइपिंग का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करना था ताकि कार्यालय में हिंदी का कार्य करने में स्टाफ को आसानी हो सके और वह निरंतर अपने कार्यालयी कार्य में हिंदी का ज़्यादा अच्छे ढंग से उपयोग भी कर सकें।
कार्यशाला का आयोजन जामिया के एफटीके सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र (सीआईटी) की कंप्यूटर लैब में किया गया। विषय-विशेषज्ञ के तौर पर एफटीके सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र, जामिया के सिस्टम एनालिस्ट डॉ. अज़ीज़ उल्लाह ख़ान को आमंत्रित किया गया था जिन्होंने प्रतिभागियों को विषय से संबंधित बारीकियों और उनके अनुप्रयोगों से अवगत कराया। प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण में अपनी उत्सुकता और रुचि व्यक्त की।
कार्यशाला के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र भी रखा गया था जिसमें प्रतिभागियों ने अपने प्रश्नों के समाधान विषय-विशेषज्ञ से प्राप्त किए और विषय संबंधित ज्ञान में वृद्धि की।