मोदी महोत्सव – विकसित भारत और युवा शक्ति का संकल्प
वाराणसी में तीन-दिवसीय कार्यक्रम “मोदी महोत्सव” मोदी@75” का भव्य शुभारम्भ
नई दिल्ली/वाराणसी, 9 सितम्बर 2025 : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 75वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर नरेंद्र मोदी अध्ययन केंद्र द्वारा आयोजित “मोदी महोत्सव’ : मोदी@75” का भव्य शुभारम्भ आज वाराणसी में, पहाड़िया स्थित अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेज मेंट एण्ड टेक्नोलॉजी में बड़े धूमधाम से हुआ।
यह तीन-दिवसीय राष्ट्रीय युवा छात्र एवं शिक्षक सम्मेलन “विकसित भारत @2047 : विश्वगुरु के रूप में भारत” विषयक केंद्रीय थीम के साथ प्रारम्भ हुआ। उद्घाटन समारोह में विभिन्न विद्वान शिक्षकों, युवा शोधार्थियों, तथा छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
समारोह के मुख्य अतिथि पद्मश्री चन्द्रशेखर सिंह जी ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि, “भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हमारे देश की ‘अर्थव्यवस्था की रीढ़’ अर्थात् हमारी पारंपरिक कृषि-व्यवस्था को सुदृढ़ करना अति-आवश्यक है।” साथ ही, उन्होंने युवाओं को शुद्ध खान-पान एवं स्वस्थ जीवनशैली अपनाने पर बल दिया, जिससे उनकी ऊर्जा और कार्यक्षमता में सकल वृद्धि हो सके।
समारोह में विशिष्ट अतिथि डॉ. साक्षी अग्रवाल, स्त्री प्रसूति विभाग, आयुर्विज्ञान संस्थान, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, ने अपने उद्बोधन में यह रेखांकित किया कि भारत को विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करने के लिए युवा शक्ति को “राष्ट्र-प्रथम” के संकल्प के साथ आगे बढ़ना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि, “युवाओं को न केवल अपने शारीरिक स्वास्थ्य, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए।” संस्थान की ओर से गणमान्य अतिथियों का स्वागत प्रो. एस. के. शर्मा ने किया, एवं आभार डॉ. डी. एस. मौर्य ने ज्ञापित किया।
इस अवसर पर अशोका इंस्टिट्यूट की निदेशक डॉ. सारिका श्रीवास्तव ने अपने वर्चुअल संदेश के माध्यम से युवाओं को संबोधित किया, और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जीवन, संघर्ष, कर्मशीलता और दूरदर्शी नेतृत्व की प्रशंसा की। उद्घाटन-समारोह में पॉलिसी पेपर लेखन प्रतियोगिता में डॉ. शर्मिला सिंह, डॉ. पल्लवी सिंह, डॉ. रोशनी जायसवाल, आदित्य एवं अनुजा को उम्दा प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया।
टर्नकोट वाद-विवाद प्रतियोगिता में अर्चित सिंह को प्रथम स्थान, और दिशा, सेजल एवं अंकित यादव आदि प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। वहीं ए.आई. डिजिटल आर्ट प्रतियोगिता में दिशा मौर्य एवं प्रिंस तिवारी को प्रथम स्थान, अस्तित्व सूर्यवंशी को द्वितीय स्थान तथा हेमांश शर्मा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इन राष्ट्रीय स्तर की शैक्षिक एवं सृजनात्मक गतिविधियों में प्रतिभागियों को “विकसित भारत 2047” विषय पर अपनी दृष्टि प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया गया।
कार्यक्रम की संयोजक नरेंद्र मोदी अध्ययन केंद्र, की वैश्विक सलाहकार सदस्य डॉ. अपर्णा सिंह ने कहा कि यह महोत्सव केवल प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिन का उत्सव भर नहीं है, बल्कि भारत के भावी स्वप्नों और संकल्पों को साकार करने का राष्ट्रीय अभियान है। उन्होंने कहा कि आज “अमृतकाल” में भारत को अपनी आत्मनिर्भरता, तकनीकी नवाचार, और सांस्कृतिक गौरव को बढ़ावा देना होगा क्योंकि उन्हीं के समन्वय से भारत के वर्ष 2047 तक ‘विश्व गुरु’ बनने का मार्ग प्रशस्त होगा।
उन्होंने यह भी बताया कि शिक्षक दिवस से आरम्भ यह महाभियान हिन्दी दिवस के पड़ाव से गुजरते हुए 17 सितम्बर 2025 को माननीय प्रधानमंत्री जी के 75वें जन्मोत्सव के भव्य समारोह के साथ वाराणसी और दिल्ली में सम्पन्न होगा। कार्यक्रम का द्वितीय दिवस (9 सितम्बर 2025) द ऋषिव लाइफ़ स्कूल, शिवपुर, वाराणसी में तथा तृतीय दिवस अर्थात् ‘समापन समारोह’ (10 सितम्बर 2025) राजर्षि स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नॉलॉजी, उदय प्रताप महाविद्यालय, वाराणसी में आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र-छात्राओं के साथ डा. चारु, डॉ. अल्का, हिमांशु गुप्ता, विकास शुक्ला, आदि ने अपना सशक्त उपस्थिति दर्ज की।