एएमयू के कृषि विज्ञान संकाय में आईसीएआर-प्रायोजित नोडल सेल का उद्घाटन

नई दिल्ली : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के कृषि विज्ञान संकाय में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर), नई दिल्ली द्वारा वित्तपोषित नोडल सेल का उद्घाटन एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में संपन्न हुआ। इस सुविधा का उद्घाटन कुलपति प्रोफेसर नइमा खातून ने किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अध्यक्षों, कृषि शिक्षा केंद्र (सीएई) की समन्वयक, शिक्षकों, गैर-शिक्षण कर्मचारियों और स्नातक, परास्नातक एवं पीएचडी विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज की गयी।
प्रोफेसर नइमा खातून ने रिबन काटकर उद्घाटन समारोह की शुरुआत की। अपने संबोधन में उन्होंने कृषि संकाय द्वारा कम समय में हासिल की गई प्रगति की सराहना की और देश की खाद्य व पोषण सुरक्षा सुनिश्चित करने में कृषि अनुसंधान और प्रसार की अहम भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने “प्रयोगशाला से खेत तक” की अवधारणा को लागू करने की आवश्यकता पर बल दिया और संकाय के लिए नई शिक्षकीय नियुक्तियों को स्वीकृति देने की घोषणा की, जिससे एएमयू में कृषि शिक्षा और अनुसंधान की गुणवत्ता को और मजबूती मिलेगी।
संकाय के डीन प्रोफेसर अकरम ए. ख़ान ने कुलपति का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय, विशेषकर कृषि विज्ञान संकाय को उच्च स्तर पर पहुंचाने में उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि संकाय अब चार विभागों से बढ़कर 17 विविध शैक्षणिक कार्यक्रम संचालित कर रहा है, जिनमें बी.एससी. एग्रीकल्चर (ऑनर्स) भी शामिल है।
प्रो. ख़ान ने नोडल सेल की स्थापना को रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बताया और कहा कि यह सुविधा वैज्ञानिक अनुसंधान को बढ़ावा देने और प्रयोगशालाओं से खेतों तक नवाचारों के सफल हस्तांतरण में सहायक होगी, जिससे देश की खाद्य सुरक्षा और सतत कृषि प्रणाली को मजबूती मिलेगी।
समारोह का समापन प्रोफेसर मुजीबुर्रहमान ख़ान के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिन्होंने कृषि विज्ञान को बढ़ावा देने में कुलपति के दृष्टिकोण और प्रतिबद्धता की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन गृह विज्ञान विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. मरियम फातिमा ने किया।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.