एएमयू में आयोजित होगा आईईईई-प्रायोजित इम्पेक्ट 2026 सम्मेलन

नई दिल्ली  : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग द्वारा इलैक्ट्रीकल एवं इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियर्स संस्थान (आईईईई) के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन इम्पेक्ट 2026 – इंटरनेशनल कांफ्रेंस आॅन मल्टीमीडिया, सिगनल प्रोसेसिंग एण्ड कम्यूनिकेशन टेक्नालोजी 14-15 फरवरी, 2026 को आयोजित की जाएगी।यह सम्मेलन मल्टीमीडिया, सिग्नल प्रोसेसिंग और संचार प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में हालिया प्रगतियों पर चर्चा हेतु प्रमुख शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों और उद्योग विशेषज्ञों को एक मंच प्रदान करेगा।

सम्मेलन की तैयारी के तहत सम्मेलन अध्यक्ष प्रो. अनवर सादात, और सह-अध्यक्ष डॉ. सईद अहमद व डॉ. मोहम्मद तौसीफ ने ग्रेटर नोएडा स्थित नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में भाग लिया। कार्यशाला का उद्देश्य आईईईई सम्मेलनों के आयोजन की प्रक्रिया को समझाना और वैश्विक स्तर की अकादमिक गुणवत्ता व व्यावसायिक निष्पादन सुनिश्चित करने के लिए सर्वोत्तम उपाय साझा करना था। इसमें विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

प्रो. सादात ने कहा कि इम्पेक्ट-2026 इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग के तेजी से उभरते क्षेत्रों में ज्ञान के आदान-प्रदान, नवाचार और सहयोग को प्रोत्साहित करने के लिए एक प्रभावशाली मंच सिद्ध होगा।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.