एएमयू के पूर्व प्रोफेसर ने दी दो लाख रुपये की छात्रवृत्ति राशि
नई दिल्ली : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के सेवानिवृत्त शिक्षक प्रो. एन.ए.के. दुर्रानी ने ‘प्रो. नूर अहमद खान दुर्रानी मेरिट-कम-मीन्स स्कॉलरशिप’ शुरू करने के लिए एएमयू को दो लाख रुपये का दान दिया है।
यह छात्रवृत्ति प्रतिवर्ष मास कम्युनिकेशन के अंतिम वर्ष के किसी छात्र को दी जाएगी। चयन में छात्र की योग्यता के साथ-साथ पारिवारिक आर्थिक स्थिति, कक्षा उपस्थिति, सेशनल नंबर और वार्षिक परीक्षा के प्रदर्शन को भी ध्यान में रखा जाएगा। चयन प्रक्रिया की निगरानी विभाग के तीन शिक्षकों की समिति करेगी।
वित्त अधिकारी नूरुस सलाम के अनुसार, कुलपति ने इस दान और उसकी शर्तों को औपचारिक रूप से स्वीकार कर लिया है। इस दान पर मिलने वाले ब्याज से सत्र 2025-26 से छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी, जिसे विश्वविद्यालय की अकादमिक और कार्यकारी परिषद ने मंजूरी दी है।
प्रो. दुर्रानी इससे पहले भी जनसंचार विभाग को उपयोगी पुस्तकों और पत्रिकाओं का बड़ा संग्रह भेंट कर चुके हैं।