कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति के विशेष दूतों के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री मोदी से भेंट की
प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति ली जे म्युंग को भारत आने का पुनः निमंत्रण दिया

नई दिल्ली : कोरिया के राष्ट्रपति श्री ली जे म्युंग के विशेष दूत श्री किम बू क्यूम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से भेंट की।
प्रधानमंत्री ने जून 2025 में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति ली जे म्युंग के साथ अपनी उत्साहपूर्ण और सकारात्मक बैठक का स्मरण करते हुए भारत में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भेजने के राष्ट्रपति ली के निर्णय की हदय से सराहना की।
श्री किम ने प्रधानमंत्री के साथ राष्ट्रपति ली जे म्युंग की शुभकामनाएं साझा कीं तथा एक संदेश देते हुए इस बात की पुष्टि की कि कोरिया गणराज्य भारत के साथ अपनी विशेष रणनीतिक साझेदारी को कितना महत्व देता है।
प्रधानमंत्री ने दोनों लोकतंत्रों के बीच, विशेष रूप से हिंद-प्रशांत क्षेत्र में, दृढ़ और बहुआयामी संबंधों द्वारा निभाई गई स्थिरकारी भूमिका का उल्लेख किया।
प्रधानमंत्री ने भारत में आर्थिक और विनिर्माण विकास की भी चर्चा की जिससे उभरती प्रौद्योगिकियों, जहाज निर्माण, रक्षा, इलेक्ट्रॉनिक्स, हरित हाइड्रोजन और बैटरी जैसे प्रमुख क्षेत्रों में निवेश और सहयोग के अपार अवसर सामने आ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं के लिए एक परिवर्तनकारी शक्ति के रूप में भारत के जनसांख्यिकीय लाभांश और कुशल मानव संसाधन की क्षमता पर भी बल दिया।
दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में कार्य करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
प्रधानमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को उनके प्रयासों में सफलता की कामना करते हुए भारत में राष्ट्रपति ली जे म्युंग की मेजबानी करने का शीघ्र अवसर मिलने की आशा व्यक्त की।
