एएमयू में बी.वाक. फ्रेशर्स पार्टी के माध्यम से रचनात्मकता, मेल-जोल और नए आरंभ का जश्न
नई दिल्ली : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के बी.वाक. (फैशन डिजाइन एंड गारमेंट टेक्नोलॉजी) चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों ने प्रथम सेमेस्टर के नवागंतुक छात्रों के स्वागत हेतु फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत बैज सेरेमनी और स्वागत संदेशों के साथ हुई। विश्वविद्यालय पॉलिटेक्निक के प्राचार्य और नोडल अधिकारी डॉ. अजहर जमील ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और व्यावहारिक कौशल तथा व्यक्तित्व विकास के महत्व पर प्रकाश डाला। कोर्स समन्वयक डॉ. शीबा कमाल ने छात्रों और शिक्षकों के बीच विशेष रिश्ते को ज्ञान और देखभाल को जोड़ने वाला अदृश्य सूत्र बताया।
इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, रैम्प वॉक और इंटरैक्टिव खेलों का आयोजन किया गया, जिनके माध्यम से फ्रेशर्स ने आत्मविश्वास और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। शाम की खास प्रस्तुति एक विशेष वेलकम वीडियो रही, जिसमें विश्वविद्यालय जीवन की झलकियां और सीनियर छात्रों के स्वागत संदेश शामिल थे।
निर्णायक मंडल में नाजिया बेगम, निमरा खान, फरहा और शगुफ्ता हसीन ने उत्कृष्ट प्रतिभागियों को सम्मानित किया। उनेजा अंसारी को ‘मिस फ्रेशर्स 2025’, तहरीम अंसारी को ‘मिस ईवनिंग’, और श्रेया शर्मा को ‘मिस थीम’ के खिताब से नवाजा गया। ‘गेम्स विनर्स’ का खिताब हिना नसीर और श्रेया शर्मा को संयुक्त रूप से मिला।
कार्यक्रम का समन्वयन निखत फैयाज मलिक ने किया, एंकरिंग समरा खान ने की और धन्यवाद ज्ञापन राइदा जफर द्वारा प्रस्तुत किया गय।