एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज में वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे पर जागरूकता सेमिनार व हेल्थ कैंप का आयोजन

 

नई दिल्ली : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय केजवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग द्वारा नेशनल वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम के सहयोग से विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर जागरूकता सेमिनार और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

“लेट्स ब्रेक इट डाउन” थीम पर आधारित इस कार्यक्रम का नेतृत्व मेडिसिन विभागाध्यक्ष प्रो. मोहम्मद असलम ने किया। इसका उद्देश्य वायरल हेपेटाइटिस की रोकथाम, जांच और उपचार को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों और आम लोगों में जागरूकता फैलाना था।

डॉ. देवदा अंबालाल (मेडिसिन विभाग) ने वायरल हेपेटाइटिस पर व्याख्यान दिया। डा. अंबालाल ने कहा कि दुनिया भर में हर साल लीवर से जुड़े रोगों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया जाता है। हेपेटाइटिस लीवर से जुड़ी एक गंभी जानलेवा बीमारी है जो व्यक्ति को वायरल इंफेक्शन की वजह से होती है। उन्होंने कहा कि हर साल यह जानलेवा रोग 13 लाख से अधिक लोगों की जान ले लेता है। उन्होंने कहा कि लोग समय रहते अपनी सेहत पर ध्यान दें और जरूरी टेस्ट करवायें। जिसके बाद एंटी-रेट्रोवायरल थेरेपी सेंटर में एक हेपेटाइटिस जांच शिविर आयोजित हुआ, जहां स्क्रीनिंग और परामर्श की सुविधाएं प्रदान की गई।

फैकल्टी ऑफ मेडिसिन के डीन प्रो. मोहम्मद हबीब रजा, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट प्रो. सैयद अमजद अली रिजवी और प्रो. सादिया सईद ने जनस्वास्थ्य में जागरूकता और सामुदायिक सहभागिता की भूमिका को रेखांकित किया।

एआरटी सेंटर के नोडल अफसर डॉ. हुसैनी एस. हैदर महदी ने कार्यक्रम की थीम पर प्रकाश डालते हुए ओपीडी-23 में उपलब्ध मुफ्त सेवाओं जैसे वायरल लोड टेस्ट और दवाओं की जानकारी दी।

डॉ. मोहम्मद साकिब आलम ने हेपेटाइटिस की सामान्य जानकारी दी और डॉ. मोहम्मद सलमान ने इसके इलाज के विकल्पों पर प्रजेंटेशन दिया।

कार्यक्रम का समापन डॉ. शफकत तसनीम के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.