एएमयू की इकॉनॉमिक सोसाइटी ने डॉ. अंबेडकर जयंती मनाई
नई दिल्ली : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के अर्थशास्त्र विभाग की इकॉनॉमिक सोसाइटी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती 2025 को श्रद्धापूर्वक मनाया। इस अवसर पर छात्रों और शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भाषण प्रतियोगिता था, जिसका विषय ‘डॉ. बी.आर. अंबेडकर – आधुनिक भारत के निर्माता’ था ।
एम.ए. चतुर्थ सेमेस्टर के मोहम्मद आसिम रिज़वान ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। बी.ए. छठे सेमेस्टर के सारिम अयूबी को द्वितीय पुरस्कार मिला। तृतीय पुरस्कार संयुक्त रूप से नेहा क़दीर (एम.ए. चतुर्थ सेमेस्टर) और मोहम्मद ताबिश (बी.ए. छठा सेमेस्टर) को प्रदान किया गया।
अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. एस.एम. जावेद अख्तर ने अपने संबोधन में ऐसे आयोजनों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर की सामाजिक न्याय, समानता और मानवाधिकारों के लिए संघर्ष की विरासत को युवा पीढ़ी के बीच जागरूकता के माध्यम से जीवित रखना अत्यंत आवश्यक है।
इकॉनॉमिक सोसाइटी के प्रभारी प्रो. मोहम्मद आज़म खान ने भारतीय संविधान निर्माण में डॉ. अंबेडकर की भूमिका, महिला सशक्तिकरण और शैक्षिक सुधारों के लिए उनके योगदान को रेखांकित किया।
कार्यक्रम का आयोजन प्रो. शहेरोज़ आलम रिज़वी और प्रो. मोहम्मद आज़म खान ने किया, जबकि डॉ. शिरीन रईस ने सह-संयोजक और रैपोर्टियर की भूमिका निभाई।